बिहार (Bihar) के नवादा (Nawada) में तीन दशक से पानी में डूबी हुई एक मस्जिद (Masjid) मिली है. 30 साल पानी में रहने पर भी मस्जिद को कोई नुकसान नहीं हुआ है. नवादा के रजौली प्रखंड मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर फुलवरिया डैम के पास चंदौली गांव के समीप 3 दशक से पानी में डूबी मस्जिद पूरी तरह से दिखने लगी.
#Bihar #Nawada #Masjid
Bihar, Nawada, The mosque was submerged in the dam for 30 years, suddenly it came out,nawada 120 year old mosque naer phulwariya dam chandoli village, बिहार अचानक नज़र आई डैम में डूबी 120 साल पुरानी मस्जिद, 1984 हुआ था डैम का निर्माण, नवादा बिहार पानी में रहने के बावजूद मस्जिद सुरक्षित, 30 साल पहले पानी में डूब गई थी मस्जिद, 120 साल पुरानी है मस्जिद, बिहार नवादा पानी मे डूबी मस्जिद दिखी,oneindia hindi,oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया न्यूज, वनइंडिया हिंदी न्यूज़